अब घर में खोल पाएंगे सरकारी मेडिकल स्टोर केंद्र सरकार ने लागू की है “प्रधानमंत्री जन औषधि योजना 2020” (Now the government medical store will be able to open at home, the central government has implemented “Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana 2020”) !
भारत सरकार ने देश देश के गरीब लोगों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध करवाने के लिए “प्रधानमंत्री जन औषधि योजना” की शुरुआत की है। इस योजना को 2019 में केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय के द्वारा पूरे देश भर में लागू किया गया है। इस योजना का उद्देश्य महंगी और ब्रांडेड दवाओं की जगह जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाना है। जेनेरिक दवाइयां और ब्रांडेड दवा एक ही होती है और इनका प्रभाव भी समान ही होता है। जेनेरिक दवाइयां अन्य दवाओं की तुलना में बहुत सस्ती आती है। जिस कारण गरीब व्यक्ति महंगी दवाइयों को लेने से बच सकता है।
इस योजना के अंतर्गत देश में जन औषधि केंद्रों की शुरुआत की जाएगी। जिससे देश में चिकित्सा से संबंधित क्षेत्र में रोजगार उत्पन्न होगा। इस योजना के अंतर्गत बी फार्मा और डी फार्मा कर चुके युवाओं को जन औषधि केंद्र खोलने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के लाभ (Benefits of Pradhan Mantri Jan Aushadhi Scheme) ;
1. जन औषधि केंद्र खोलने वाले व्यक्ति को दवाइयों पर 20% तक का मार्जन उपलब्ध कराया जाएगा।
2. जन औषधि केंद्र की आय अगर ₹10 हजार से कम है। तो उसे सरकार के द्वारा पैसों की सहायता भी दी जाएगी।
3. जन औषधि केंद्र खोलने पर सरकार के द्वारा 2.5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
4. इस योजना से देश में फार्मेसी कर चुके युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा।
5. जन औषधि केंद्रों को आदिवासी व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में खोलने पर सरकार 15% तक इंसेंटिव प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria for Pradhan Mantri Jan Aushadhi Scheme) ;
1. इस योजना के लिए आवेदक के पास बी – फार्मा या डी – फार्मा की डिग्री होनी चाहिए।
2. इस योजना के लिए डॉक्टर भी आवेदन कर सकते हैं।
3. स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे संगठन इस योजना के पात्र होंगे। लेकिन उनके पास सरकार के द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र होना चाहिए।
4. जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवदेक के पास 120 वर्ग फीट की जगह होना अनिवार्य है
5. इस योजना में दुकान का नाम भारतीय जन औषधि केंद्र ही रखा जाएगा अन्य नाम स्वीकार नहीं होंगे।
6. फार्मेसी लाइसेंस प्राप्त कर चुके Sc-st और दिव्यांग के जन औषधि खोलने पर उन्हें 50 हजार रूपए की दवा एडवांस में निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for Pradhan Mantri Jan Aushadhi Scheme) ;
1. आवदेक के चिकित्सा प्रमाण पत्र.
2. बी-फार्मा डी-फार्मा कर चुके व्यक्ति का लाइसेंस
3. आवेदक का आधार कार्ड और पैन कार्ड.
4. जाति प्रमाण पत्र.
5. पते का सबूत.
6. दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो.
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना में आवेदन करने का तरीका (How to apply in Pradhan Mantri Jan Aushadhi Scheme) ;
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको:
1. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://janaushadhi.gov.in/online_registration.aspx पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
2. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस योजना का रजिस्ट्रेशन वेब पोर्टल खुल जाएगा। इसमें रजिस्ट्रेशन का जन औषधि फॉर्म उपलब्ध होगा।
3. रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको जन औषधि फॉर्म में अपने आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, अपना पता, मोबाइल नंबर आदि भरकर फॉर्म को सबमिट करना होगा।
4. सबमिट करने के बाद आपको अगले पृष्ठ पर अपना बायोमेट्रिक देना होगा जिसके बाद है यह फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
5. इसके कुछ दिनों के बाद आपको जन औषधि केंद्रों से कॉल करके सूचित कर दिया जाएगा तथा आपको जन औषधि केंद्र खोलने की परमिशन प्राप्त हो जाएगी।
6. मात्र इस आसान प्रक्रिया से आप अपने घर में जन औषधि केंद्र खोलकर आसानी से कमाई कर पाएंगे।
#. इस योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको जन औषधि योजना फॉर्म का फिर निकाल कर। उसमें दिए गए सभी ऑप्शन को भर के नीचे दिए गए पते पर अपने सभी दस्तावेजों के साथ भेजना होगा।
सीईओ, फार्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स ऑफ इंडिया, आईडीपीएल कॉरपोरेट कार्यालय, आईडीपीएल कॉम्प्लेक्स, पुरानी दिल्ली, गुड़गांव रोड, दुन्दाहेरा, गुड़गांव – 122016