अब प्राइवेट कर्मचारियों को भी मिलेगी पेंशन मोदी सरकार ने शुरू की है “अटल पेंशन योजना” (Now private employees will also get pension. Modi government has started “Atal Pension Yojana”) !
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन देने के लिए “अटल पेंशन योजना” की शुरुआत की है। “अटल पेंशन योजना” की शुरुआत 2015 में की गई थी और यह योजना वर्तमान में भी लागू है। इस योजना से असंगठित क्षेत्र जैसे मजदूर, किसान, कारीगर आदि लोगों को 60 वर्ष की आयु के बाद 1000 रुपए से लगाकर 5000 रुपए तक की प्रति महीना पेंशन दी जाएगी। यह योजना पूरी दुनिया की पहली ऐसी योजना है जिसमें सरकार बहुत ही कम निवेश पर 5000 से 1000 तक की प्रति महीना पेंशन असंगठित क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध कराएगी। “अटल पेंशन योजना” का नाम पूर्व प्रधानमंत्री “अटल बिहारी वाजपेई” के नाम पर किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु से अगर कोई युवा ₹210 प्रति महीना जमा कराता है। तो उसे 60 वर्ष की आयु के बाद 5000 रुपए प्रति माह तक मिलेंगे।
नीति आयोग की रिपोर्ट 2019 के अनुसार अब तक 2 करोड़ 82 हजार लोगों ने इस योजना का लाभ ले चुके हैं। इस योजना का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बुढ़ापे में पेंशन प्रदान करना है। ताकि उन्हें अपनी उम्र के इस पड़ाव में किसी के सामने हाथ ना खिलाना पड़े। पहले के समय में मात्र सरकारी कर्मचारी को ही पेंशन उपलब्ध थी। लेकिन अब बहुत ही कम रुपए जमा कराकर असंगठित क्षेत्र के लोग भी प्रति माह ₹5000 रुपए तक की पेंशन पाएंगे।
आज हम आपको इस योजना के बारे में लाभ,आवश्यक जानकारी, पात्रता मापदंड और आवेदन करने के तरीके के बारे में जानकारी देंगे।
इस योजना के लाभ (Benefits of this scheme) ;
1. इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की आयु के लोग इस योजना का हिस्सा बन सकते हैं और 60 वर्ष की आयु के बाद मात्र ₹210 जमा कराने पर प्रतिमाह ₹5000 तक की पैसा दी जाएगी।
2. इस योजना के लिए कम से कम 20 वर्ष तक प्रतिमाह एक निश्चित राशि जमा करवानी पड़ती है।
3. यह योजना किसी क्रेडिट सोसाइटी के द्वारा शुरू नहीं की गई है। जिस कारण आपका पैसा इस योजना में सुरक्षित रहने की पूरी गारंटी है।
4. इस योजना का सबसे बड़ा यह लाभ है कि अगर पैशनधारी की मृत्यु हो जाती है। तो पेंशन उसकी पत्नी या नॉमिनी को मिलती रहेगी।
इस योजना के लिए आवश्यक जानकारी और पत्रता मापदंड (Essential information and eligibility criteria for this scheme) ;
1. इस योजना का लाभ कोई भी सरकारी कर्मचारी नहीं ले सकता है।
2. इस योजना का लाभ वो कर्मचारी भी नहीं ले सकता है जो आयकर भरता हो।
3. इस योजना के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में ही होनी चाहिए।
4. इस योजना के लिए आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए या आप अटल पेंशन योजना के तहत अटल पेंशन योजना का ही खाता खुलवा सकते हैं।
5. इस योजना के अंतर्गत आप को कितनी पेंशन मिलेगी यह आपकी जमा राशि पर ही निर्भर करती है।
6. इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज-
● आपका आधार कार्ड.
● आपके बैंक डायरी.
● आपकी बैंक डायरी के प्रथम पृष्ठ की फोटो कॉपी.
● आपका राशन कार्ड.
● आपके नॉमिनी की बैंक डायरी और आधार कार्ड.
इस योजना के लिए आवेदन करने का तरीका (How to apply for this scheme) ;
इस योजना के लिए आवेदन करना बड़ा ही आसान है।सूचना के लिए आप निम्न दो तरीकों से आवेदन कर सकते हैं-
(1). इस योजना के अंतर्गत आप इस योजना का फॉर्म अपने आसपास स्थित किसी भी सरकारी बैंक से भर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक जाकर “अटल पेंशन योजना” का फॉर्म प्राप्त करना होगा और आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म को भरकर जमा करवाना होगा। कुछ दिनों में आपका फॉर्म अप्रूव हो जाएगा और आप इस योजना के लाभार्थी बन जाएंगे।
(2). अगर आप इस योजना का फॉर्म ऑनलाइन भरना चाहते हैं। तो आप इस लिंक https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर क्लिक करके भर सकते हैं।
इस लिंक को ओपन करने के बाद आपके सामने “अटल पेंशन योजना” का फॉर्म खुल जाएगा और इसमें आवश्यक जानकारी और मोबाइल नंबर भरने होंगे।फॉर्म कंप्लीट करने के बाद इसे सबमिट करना होगा। सबमिट करने के बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। जिसे आपको यह पता चल जाएगी फॉर्म सबमिट हो चुका है। इस फार्म के लिए आपको e-signature भी करने होंगे। फॉर्म के सबमिट होने के कुछ दिन बाद आप को बैंक से कॉल कर दिया जाएगा।
सरकार के द्वारा शुरू की गई “अटल पेंशन योजना” भविष्य के लिए बहुत सुरक्षित और अच्छी योजना है। इस पेंशन योजना का लाभ प्रत्येक युवा को अवश्य लेना चाहिए ताकि वह अपने बुढ़ापे के समय आसानी से पेंशनर प्राप्त कर सके।