अब दिल्ली में किराएदार को भी मिलेगी मुफ्त बिजली केजरीवाल ने शुरू की है “मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना”. (Now the tenant in Delhi will also get free electricity. Kejriwal has started “Chief Minister Tenant Electricity Meter Scheme”).
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक और मुफ्त योजना की शुरुआत करते हुए “मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना” की शुरुआत की है। दिल्ली राज्य में लाखों की संख्या में किराएदार मकानों, फ्लैट्स में रहते हैं। मकान और फ्लैट के मालिक किरायेदारों से 8 से ₹9 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से पैसा लेते हैं और फ्री बिजली योजना का फायदा किरदारों को नहीं मिलता है। इस योजना से अब प्रत्येक किराएदार को अपने फ्लैट और मकान के लिए प्रीपेड मीटर मिलेंगे। इन प्रीपेड मीटर को किराएदार बिना किसी कागदी कार्रवाई से अपने फ्लैट्स या मकान पर लगा सकेंगे। इन मीटर को बिजली खर्च के हिसाब से रिचार्ज करवाना पड़ेगा। जिस तरह आज हम का डीटीएच में रिचार्ज करवा जाता है। इस योजना से दिल्ली के किरायेदारों को बहुत राहत मिलेगी और उनके बहुत से पैसे बचेंगे। इस योजना के लाभ के लिए किरायेदारों को मात्र 3000 रुपए का प्रीपेड मीटर प्राप्त करना होगा।
आज हम आपको इस योजना के लाभ, पात्रता मापदंड और आवेदन करने के तरीके के बारे में जानकारी देंगे।
इस योजना के लाभ (Benefits of this scheme) ;
1. इस योजना की शुरुआत से दिल्ली की सभी किरायेदारों को 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी और 400 यूनिट तक 50% तक सब्सिडी मिलेगी।
2. इस योजना के अंतर्गत प्रीपेड मीटर मिलेंगे जिन्हें पहले ही रिचार्ज करवाना होगा। 200 यूनिट के बाद जितनी बिजली खर्च होगी इतने पैसे इस प्रीपेड मीटर से काट लिए जाएंगे।
3. इस योजना से बहुत से गरीब परिवार जो किराए के मकान में रहते हैं। उनके बहुत से पैसे बचेंगे।
4. प्रीपेड मीटर को प्राप्त करने के लिए किसी भी एनओसी जैसे डॉक्यूमेंट की झंझट नहीं होगी।
5. इस योजना से किराएदार मकान पर अपना दावा नहीं कर पाएंगे और मकान मालिकों के लिए यह एक संतुष्टि होगी क्योंकि इस मीटर पर स्पष्ट रूप से किराएदार प्रीपेड मीटर लिखा होगा।
6. इस योजना से सरकार को बिजली चोरी जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस योजना के पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria for this scheme) ;
1. इस योजना के लाभार्थी यानी किराएदार दिल्ली क्षेत्र के होने चाहिए।
2. किरायेदारों के पास के पास किरायानामा होना चाहिए।
3. इस योजना के लाभार्थी बनने के लिए 3000 रुपए कनेक्शन के देने होंगे।
4. किराएदार दिल्ली के ही नागरिक होने चाहिए।
5. खाली मकान या खाली फ़्लैट में यह मीटर नहीं लगाए जाएंगे।
6. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उनके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए-
● परिवार का राशन कार्ड।
● किरायानामा।
● मूल निवास प्रमाण पत्र।
● जिस नाम पर मीटर ले रहे हैं उसका आधार कार्ड।
● दो पासपोर्ट साइज फोटो।
इस योजना के लिए आवेदन करने का तरीका (How to apply for this scheme) ;
1. इस योजना में आवेदन करना बड़ा ही आसान है। इस योजना के लिए आप अपने नजदीकी किसी भी बिजली घर में जाकर इस मीटर को प्राप्त कर सकते हैं।
2. अगर आप इस मीटर को घर पर बैठे मंगाना चाहते हैं तो आपको निम्न फोन नंबर पर कॉल करना होगा।
● टाटा पावर से प्रीपेड मीटर प्राप्त करने के लिए आप को 19122 पर कॉल करना होगा।
● बीएसईएस राजधानी से इस प्रीपेड मीटर की प्राप्ति के लिए 19123 पर कॉल करना होगा।
● बीएसईएस यमुना के क्षेत्र से प्रीपेड मीटर को प्राप्त करने के लिए 19122 पर कॉल करना होगा।
“मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना” किरायेदारों के लिए एक बहुत ही फायदेमंद योजना है। इससे किराएदार बिजली का ज्यादा चार्ज देने से बच पाएंगे।