दिल्ली में अब मिलेगा झुग्गी – झोपड़ी के बदले पक्का मकान केजरीवाल ने शुरू की है “मुख्यमंत्री झुग्गी-झोपड़ी आवास योजना” (Kejriwal has now started “Chief Minister’s Slum Housing Scheme” in lieu of slum to be found in Delhi)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत “मुख्यमंत्री झुग्गी – झोपड़ी आवास योजना” की शुरुआत की है। दिल्ली की अधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 67000 झुग्गी झोपड़िया है। अरविंद केजरीवाल की सरकार “मुख्यमंत्री झुग्गी – झोपड़ी आवाज योजना” से इन सभी झुग्गी झोपड़ियों के बदले एक पक्का घर बना कर देगी। जब तक इन पक्के घरों का निर्माण नहीं हो जाता। तब तक इन झुग्गी- झोपड़ी को नहीं तोड़ा जाएगा। दिल्ली क्षेत्र में यह देखा गया है। कि जमीन को खाली करवाने के लिए इन झुग्गी झोपड़ी को तोड़ दिया जाता है। इस योजना की शुरुआत से अब किसी भी झुग्गी झोपड़ी को नहीं तोड़ा जाएगा, जब तक कि उस झुग्गी झोपड़ी के बदले पक्का मकान नहीं मिल जाता। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार प्रत्येक झोपड़ी को एक कोड नंबर देगी जो झोपड़ी के बाहर लिखा हुआ होगा। प्रत्येक झोपड़ी के मालिक को एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। जिस पर झोपड़ी के कोड नंबर और परिवार आदि की जानकारी उपलब्ध होगी। जब इन मकान मालिक को पक्का मकान मिल जाएगा। तब उन्हें यह झोपड़ी खाली करनी होगी और वह इस झोपड़ी में वापस कभी भी नहीं आ पाएंगे।
हम सभी यह जानते हैं कि झुग्गी में रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं होती है। जिस कारण वो एक पक्का मकान नहीं बना पाते हैं, और उनकी झुग्गी झोपड़ी दिल्ली के प्रमुख क्षेत्र में बनी होती है। जिस कारण उनकी जमीन की कीमत ज्यादा होती हैं।बहुत से सरकारी कर्मचारि झुग्गी झोपड़ियों के मालिकों को थोड़ा पैसा देकर झुग्गी झोपड़ियों को करवा देते हैं और झुग्गी झोपड़ियों को तोड़कर इस जमीन को बेच देते हैं।
इस योजना के अंतर्गत जिन झुग्गी झोपड़ी को प्रमाणपत्र मिल चुके हैं। वह झुग्गी झोपड़ियों को तब तक नहीं खाली कर पाएंगे जब तक कि उन्हें पक्का मकान नहीं मिल पाएगा और सरकारी कर्मचारी भी इन झुग्गी झोपड़ियों को तोड नहीं पाएंगे। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य” हर नागरिक को अच्छा जीवन” प्रदान करना है।इस योजना के लिए झुग्गी झोपड़ियों के मालिकों को किसी भी तरीके का कोई ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा। जिन सरकारी कर्मचारियों ने झुग्गी झोपड़ियों के मालिक को जो प्रमाण पत्र दिए हैं वही पक्के मकान लेने के लिए काफी है।
आज हम आपको इस योजना के लाभ, प्रमाण पत्र और इस योजना से लाभार्थी लोगों की ऑनलाइन लिस्ट देखने के तरीके के बारे में जानकारी देंगे।
इस योजना का लाभ (Benefits of This Scheme) ;
1. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक झुग्गी – झोपड़ी के मालिक को पक्का मकान दिया जाएगा।
2. इस योजना से 67000 परिवारों को पक्का मकान प्राप्त हो जाएगा।
3. इस योजना से दिल्ली स्वच्छता और सुंदरता ज्यादा निकलेगी।
4. इस योजना से झुग्गी में रहने वाले दिल्ली के लोगों की आजीविका में सुधार आएगा।
इस योजना के तहत प्रमाण पत्र की जानकारी (Certificate Information under this Scheme) ;
योजना के अंतर्गत सभी झुग्गी झोपड़ियों के मालिकों को एक प्रमाण पत्र दिया गया है। जिसमें निम्न प्रकार की जानकारी-
1. झुग्गी झोपड़ी का कोड नंबर.
2. परिवार के मुखिया का नाम.
3. परिवार के सभी सदस्यों के नाम और फोटो.
4. सभी के वोटर आईडी कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर.
5. दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा किए गए सर्वे का नंबर.
इस योजना के लिए ऑनलाइन लाभार्थी लिस्ट देखने का तरीका (How to View Online Beneficiary List for this Scheme) ;
– इस योजना में लाभार्थियों की ऑनलाइन लिस्ट देखने के लिए आपको इस http://delhishelterboard.in/ainain लिंक पर क्लिक करना होगा।
– इस लिंक को ओपन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। उस पेज पर मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी योजना पर क्लिक करना होगा।
– उसके बाद आपके सामने एक लिस्ट जारी हो जाएगी। जिसमें जिन – जिन परिवारों को पक्का मकान मिल चुका है। उनके प्रमाण पत्र की संख्या और नाम होंगे।
आजादी के 70 वर्षों में ऐसा पहली बार हो रहा है। कि झुग्गी – झोपड़ियों के बदले पक्के मकान दिए जा रहे हैं और यह आश्वासन भी दिया गया है कि जब तक पक्का मकान नहीं मिलेगा तब तक झुग्गी झोपड़ी नहीं तोड़ी जाएगी।