अब दिल्ली में दस्तावेजों के लिए नहीं खाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के धक्के केजरीवाल ने शुरू की है “डोरस्टेप डिलीवरी योजना” (Now government offices in Delhi will not have to eat, Kejriwal has launched “Doorstep Delivery Scheme” ) !
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में एक अनोखी की योजना शुरू की है। इस योजना का नाम “डोरस्टेप डिलीवरी योजना” है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक सरकारी सेवाओं की सुविधाएं आपको घर आ कर दी जाएगी। दिल्ली की जनसंख्या 2 करोड़ है और इन सभी को आवश्यक दस्तावेज, प्रमाण पत्र आदि बनाने के लिए घंटों लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है। इस दुविधा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने “डोर स्टेप डिलीवरी योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत 70 सरकारी सुविधाओं को इस योजना के अंतर्गत लाया गया है। अब मात्र एक कॉल करने से इन सभी सरकारी सेवाएं आपके घर आकर उस सेवा से संबंधित सभी दस्तावेज बना दिए जाएंगे और इन सरकारी सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।।
पूरी दुनिया की इस तरह की यह पहली योजना है। जिसमें सरकारी योजनाओ की सुविधा घर आ कर दी जाती है। वह भी मात्र एक कॉल करने से।इस सुविधा की प्राप्ति के लिए ₹50 का एक शुल्क रखा गया है।
आज हम आपको इस योजना के लाभ,इसमें किन-किन सरकारी सुविधाओं को प्राप्त सकते हैं और इस सुविधा को प्राप्त करने के तरीके के बारे में जानकारी देंगे।
इस योजना के लाभ (Benefits of this scheme) ;
1. इस योजना से सबसे बड़ा लाभ यह है कि लोगों को दस्तावेज बनाने के लिए लंबी – लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना होगा।
2. इस योजना से दिल्ली की जनता और सरकार के समय की बचत होगी।
3. इस योजना से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।
4. योजना से दस्तावेजों के लिए रिश्वत देने की कोई जरूरत नहीं होगी।
5. इस योजना के लिए सरकार ने अनेकों कॉल सेंटर खोले है जिससे रोजगार भी उत्पन्न हुआ है।
6. इस योजना से राशन भी प्राप्त किया जा सकता है इससे प्रति महीना राशन लेने में आसानी होगी।
इस योजना से निम्न प्रमुख सरकारी सुविधाओं को प्राप्त किया जा सकता है (Following major government facilities can be obtained from this scheme) ;
1. विवाह पंजीकरण की सुविधा.
2. राशन प्राप्त करने की सुविधा.
3. ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा.
4. जाति प्रमाण पत्र.
5. मूल निवास प्रमाण पत्र.
6. नए जल कनेक्शन.
7. नए प्रीपेड मीटर की प्राप्ति.
8. सीवरेज के कनेक्शन.
9. आय प्रमाण पत्र.
10. राशन कार्ड बनवाना.
11. वृद्धावस्था पेंशन स्कीम में नाम जुड़वाना.
इनके अलावा विधवा पेंशन स्कीम, गाड़ी की आरसी, जन्म प्रमाण पत्र , मृत्यु प्रमाण पत्र आदि सरकारी योजना और इसी तरह की 70 अन्य सरकारी सुविधाएं इस योजना से घर बैठे प्राप्त की जा सकती हैं ।
डोरस्टेप डिलीवरी योजना प्राप्त करने का तरीका (How to get doorstep delivery scheme) ;
1. इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने एक नंबर जारी किया है। यह हेल्पलाइन नंबर 1076 है।
2. इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के बाद आपको “मोबाइल सहायक”से बात करनी होगी और उस से अपॉइंटमेंट लेना होगा।
3. इस सुविधा का लाभ सुबह 8:00 से रात के 10:00 बजे तक लिया जा सकता है।
4. मोबाइल सहायक आपके बताए गए समय अनुसार ही आपके घर पर आएगा।
5. मोबाइल सहायक को अब जिस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उसके बारे में जानकारी देनी होगी।
6. मोबाइल सहायक एक टेबलेट लेकर आपके दिए गए पते पर आएगा और आपको किस सरकारी सुविधा का लाभ लेना है। उससे संबंधित दस्तावेज का फोटो लेकर टेबलेट पर अपलोड कर देगा।
7. “डोरस्टेप डिलीवरी योजना” की सुविधा पाने के लिए आपको मात्र मोबाइल सहायक को मात्र 50 का शुल्क देना होगा।
8. उसके बाद जिस सरकारी दस्तावेज के लिए आपने मोबाइल सहायक को घर पर बुलाया था। वह दस्तावेज डाक के जरिए आपके घर पर आ जाएंगे।
यह योजना दिल्ली सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है और पूरे भारत की एक अनोखी योजना है। अपने समय और धन की बचत के लिए इस योजना का लाभ अवश्य लेना चाहिए।