अब किसानों की मिलेगी फ्री में बिजली मोदी सरकार ने शुरू की है “कुसुम योजना” (Now farmers will get electricity for free. Modi government has started the Kusum scheme) !
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को एक बड़ी सौगात देते हुए पूरे देश में “कुसुम योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को बहुत ही कम लागत में सोलर पैनल और सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे। जिनसे वह बिजली बनाकर ग्रिड को बेच सकते हैं और खेती में डीजल पंप के जगह पर इन सोलर पंप का इस्तेमाल कर बहुत ही कम लागत में खेतों में पानी की आपूर्ति कर पाएंगे। इस योजना को देश बिजली की समस्या से जूझ रहे इलाकों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है। इस योजना का उद्देश्य देश के किसानों को कम लागत में बिजली उपलब्ध कराना और देश के सभी डीजल पंप को सोलर पंप में बदलना है।
किसान अपनी खेती के समय बिजली के अव्यवस्थित समय और कम पानी की मात्रा के कारण किसानों की फसल नष्ट हो जाती है। लेकिन सोलर पैनल लगाने से वह अपने खेतों में भरपूर पानी फसलों को दे पाएंगे और अच्छी फसल से ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे। इस योजना को शुरू करने का एक और उद्देश्य किसानों की आय दोगुना करना भी है।
इस योजना में केंद्र सरकार का 1.2 लाख करोड रूपए का खर्चा आएगा। जिसमें से 42 हजार करोड़ राज्य सरकार देगी। इस योजना में देश में 10 लाख वोल्ट की बिजली पैदा होगी। जो ऊर्जा की बचत करने के साथ-साथ किसानों को 24 घंटे बिजली प्रदान करेगी।
इस योजना के अंतर्गत 2022 तक 72 लाख डीजल पंप को सोलर पंप में बदलना है तथा 2029 तक पूरे देश भर में खेती हेतु मात्र सोलर पैनल का ही उपयोग करना इस योजना का लक्ष्य रखा गया है।
इस योजना की मुख्य बातें (Highlights of this scheme) ;
1. इस योजना में कोई भी व्यक्ति अपने खाली जमीन पर सोलर पैनल लगाकर पैदा होने वाली बिजली को बिजलीघर को बेच सकता है।
2. इस योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पैनल की कीमत का मात्र 10% पैसा देना होगा बाकी सरकार इसका खर्च उठाएगी।
3. इस योजना में सरकार किसानों को सोलर पैनल लगाने के लिए 30% राशि का लोन भी प्रदान करेगी।
4. इस योजना के अंतर्गत किसान अपने खेत के लिए 10 हजार वोल्ट तक की बिजली पैदा कर सकता है।
5. इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन ही किया जा सकता है। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो आपको पंचायत कार्यालय में जाना होगा।
कुसुम योजना में आवेदन करने का तरीका (How to apply in Kusum Yojana) ;
कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए
● आपका आधार कार्ड.
● आपकी बैंक डायरी.
● आपके जमीन के दस्तावेज.
● आपका राशन कार्ड.
● आपके मोबाइल नंबर.
● एक मूल निवास प्रमाण पत्र.
● दो पासपोर्ट साइज फोटो.
– इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई “कुसुम योजना” की आधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाकर कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
– इस लिंक को ओपन करने के बाद आपके सामने एक वेब पेज खुलेगा। जिसमें शीर्ष पर रजिस्ट्रेशन लिखा होगा।
– रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म हो ओपन होगा। उस में दिए गए सभी ऑप्शन को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
– फॉर्म के सबमिट होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आ जाएगा और कुछ दिनों के बाद बैंक के द्वारा कॉल आ जाएगा।
– बैंक से कॉल आने के बाद आपको बैंक में पैसा जमा कराना होगा। उसके बाद तहसील कार्यालय या जिला कार्यालय में जाकर अपने सोलर पैनल को प्राप्त करना होगा।
– अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो आपको पंचायत समिति या तहसील कार्यालय में जाकर इस फॉर्म को प्राप्त करना होगा और फॉर्म को प्राप्त करने के बाद तहसीलदार या सरपंच को यह फॉर्म सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ देना होगा।
कुसुम योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
हेल्प लाइन नंबर- 011-23382401