देश की बेटियों को मोदी सरकार का एक नया तोहफा “सुकन्या समृद्धि योजना” से देगी 8.5% तक का ब्याज (Modi government will give a new gift of 8.5% interest to the daughters of the country from “Sukanya Samriddhi Yojana”)
केंद्र की मोदी सरकार ने देश की बेटियों को तोहफा देते हुए एक नई योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत लड़कियों के खाते में जमा राशि पर 8.5% तक का ब्याज दिया जाएगा और राशि को निकालते समय इस पर कोई टैक्स भी नहीं लगाया जाएगा। मोदी सरकार ने बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत “सुकन्या समृद्धि योजना” शुरुआत की है। इस योजना से लड़कियों के बैंक में खाता खुलवाया जाएगा और जमा राशि पर 8.5% तक ब्याज दिया जाएगा। यह योजना पूरे भारत में अन्य बैंकिंग योजनाओं की तुलना में सबसे ज्यादा ब्याज प्रदान करती हैं। इस योजना को लड़कियों की आगे की पढ़ाई और शादी के खर्च को देखकर शुरु की गई हैं। इस योजना का खाता बैंक या डाकघर में खोला जा सकता है। पहले इस योजना में ₹1000 प्रति वर्ष जमा करवाने पड़ते थे लेकिन वर्तमान में इसकी सीमा ₹250 कर दी गई हैं।इस योजना में लड़कियों के 18 वर्ष की होने पर 50% तक की जमा राशि निकाली जा सकती है जबकि 21 वर्ष की होने पर पूर्ण राशि को निकाला जा सकता है। शादी के समय अगर बालिका की आयु 18 वर्ष होती है तो कुछ दस्तावेजों के आधार पर पूर्ण राशि को 18 वर्ष की आयु में निकाला जा सकता है।
आज हम आपको इस योजना के लाभ पात्रता मापदंड और और फॉर्म भरने की जानकारी प्रदान करेंगे।
इस योजना के लाभ (Benefits of this scheme) ;
1. इस योजना से प्रति वर्ष जमा राशि पर 8.5% तक ब्याज प्रदान किया जाएगा।
2. इस योजना से मिलने वाले पैसों से शादी और आगे की पढ़ाई का खर्च उठाया जा सकता है।
3. इस योजना मैं जमा राशि पर कोई भी टैक्स नहीं लगाया जाता है। जबकि अन्य योजना में कुछ निश्चित टैक्स लगाया जाता है।
4. इस योजना में कम से कम ₹250 प्रति वर्ष और अधिकतम ₹1.50 लाख रूपए तक जमा कराए जा सकते हैं।
5. इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने से 14 वर्ष तक पैसे जमा करवाए जा सकते हैं। लेकिन लड़की की शादी के बाद पैसे जमा नहीं करवा सकते हैं।
6. इस योजना का खाता किसी भी सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र के बैंक और डाकघर में खुलवाया जा सकता है।
इस योजना के लिए पत्रता मापदंड (Eligibility Criteria for this scheme) ;
इस योजना के अंतर्गत सरकार ने कुछ पत्रता मापदंड तय किए हैं।
1. इस योजना का खाता लड़की के 10 वर्ष की उम्र होने से पहले ही खोला जा सकता है।
2. इस योजना का लाभ एक परिवार की दो ही बेटियां ले सकती है अगर बेटियां जुड़वा है तो तीन बेटियों तक को लाभ मिल सकता है।
3. इस योजना मैं परिवार की आय की कोई सीमा नहीं है इसे अमीर, मध्यमवर्ग और गरीब कोई भी परिवार खाता खुला सकता है।
4. इस योजना से मिलने वाले पैसों को लड़कियों की पढ़ाई और शादी पर ही खर्च किया जा सकता है।
5. इस योजना के अंतर्गत पैसों को 18 और 21 वर्ष की उम्र में ही निकल जा सकता है।
6. इस योजना में प्रति वर्ष कम से कम ₹250 जमा करवाने होंगे अन्यथा बैंक इस खाते पर पेनल्टी प्रत्यारोपित करेगा।
7. इस योजना के लिए निम्न दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी है।
● लड़की का जन्म प्रमाण।
● माता – पिता का आधार कार्ड।
● लड़की का आधार कार्ड।
● परिवार का राशन कार्ड।
● परिवार का मूल निवास प्रमाण पत्र।
● परिवार के एक सदस्य के बैंक खाते की पासबुक।
इस योजना के फॉर्म भरने की जानकारी (Information about filling this plan form) ;
इस योजना का फॉर्म भरना बहुत ही आसान है। इसका फॉर्म आप अपने आसपास के डाकघर या बैंक से प्राप्त कर सकते हैं। आप डाकघर या बैंक जिस में खाता खुलवाना चाहते हैं उसी संस्था से फॉर्म प्राप्त करें और फॉर्म में दिए गए सभी ऑप्शन को भर के दस्तावेजों के साथ फार्म को जमा करवा दें। कुछ दिनों में यह फॉर्म अप्रूव हो जाएगा। अप्रूव होने के बाद आप की लड़की का खाता खुल जाएगा और आप इस योजना के लाभार्थी बन जाएंगे।