मोदी सरकार देगी अब ₹1 में बीमा सरकार ने शुरू की है “प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना” (Modi government will now give insurance at ₹ 1 The government has launched “Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana”) !
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों की सामाजिक सुरक्षा के लिए एक बीमा योजना की शुरुआत की है। इस बीमा योजना का नाम “प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना” है। इस योजना को 2016 में पूरे देश भर में लागू किया गया है। हमारे देश की जनसंख्या के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के पास किसी भी तरह का कोई बीमा नहीं है। जिस कारण दुर्घटना या मृत्यु होने पर उसे किसी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिल पाती है। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने “प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत₹12 प्रति वर्ष यानी ₹1 प्रति माह के हिसाब से इस बीमा योजना के प्रीमियम की कटौती आपके बैंक खाते से स्वत: नमो: के द्वारा की जाएगी। इस योजना में विकलांगता या मृत्यु होने पर इस बीमा कवर को प्रदान किया जाएगा।
इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना है तथा विकलांगता के बाद होने वाली पैसों की कमी को दूर करना है। इस योजना का यह भी लाभ है कि अगर आवदेक की मृत्यु हो जाती है तो आवेदक के द्वारा तय किए गए नॉमिनी को बीमा कवर प्राप्त होता है।
इस बीमा योजना में बीमा कवर लेने के लिए भी सरकार के द्वारा कुछ शर्ते रखी गई है जो निम्न प्रकार है।
1. अगर बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसे 2 लाख रूपए का बीमा कवर प्रदान किए जाएंगे।
2. अगर दुर्घटना में बीमा धारक के दोनों हाथ या दोनों पैर या दोनों आंखें चली जाती है तो उसे 2 लाख रुपए का बीमा कवर प्रदान किए जाएंगे।
3. अगर दुर्घटना में बीमा धारक का एक हाथ या एक पैर या एक आंख चली जाती है तो उसे 1 लाख का बीमा कवर प्रदान किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए पात्रता (Eligibility for Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) ;
1. इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 – 70 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
2. आवेदक के पास एक बैंक बचत खाता होना आवश्यक है।
3. अगर आवेदक के पास एक से अधिक बैंक खाते हैं तो एक बैंक खाते को ही चुन सकता है।
4. इस योजना के लिए कोई भी गरीब या अमीर परिवार इस योजना पात्र बन सकता है। इस योजना के लिए किसी भी तरह की कोई आय की सीमा नहीं रखी गई है।
5. इस योजना के लाभार्थी बनने के बाद आपको प्रतिवर्ष बैंक जाकर इस योजना को रिन्यू कराना होगा। इसके लिए आपको बैंक के द्वारा प्राप्त फॉर्म को भरना होगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) ;
1. आवेदक का आधार कार्ड.
2. आवेदक का राशन कार्ड.
3. आवेदक की बैंक डायरी.
4. आवेदक के पत्ते का सबूत.
5. आवेदक के द्वारा तय किए गए नॉमिनी का आधार कार्ड.
6. दो पासपोर्ट साइज फोटो.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के लिए आवेदन करने का तरीका (How to apply for Prime Minister’s Security Insurance) ;
इस योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन तरीके से ही किया जा सकता है।
● इस योजना के लिए आपको फॉर्म सरकार के द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट http://www.dif.mp.gov.in/pmjsby.htm से डाउनलोड करना होगा।
● इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक वेब पेज ओपन होगा। इस वेब पेज में आपको सरकार के द्वारा जारी की गई सभी योजनाओं के फॉर्म प्राप्त होंगे। इस लिस्ट में आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
● जिसके बाद यह स्वतः डाउनलोड हो जाएगा और आप इसका प्रिंट निकाल कर इस में दिए गए सभी ऑप्शन को भरकर बैंक में जमा करवाना होगा।
● बैंक में जमा करते समय आपके फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज लगे होने चाहिए।
● बैंक में फॉर्म जमा कराने के कुछ दिनों के बाद आपको बैंक के द्वारा एसएमएस प्राप्त हो जाएगा जिसमें लिखा होगा कि आप इस योजना के लाभार्थी बन चुके हैं।
“प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना” के अंतर्गत पूरे भारत में 18 करोड लोग लाभान्वित हो चुके हैं। यह दुनिया की सबसे सस्ती बीमा योजना है। हमें इस योजना का लाभ अवश्य देना चाहिए।