ग्रामीण इलाकों में अब नहीं होगी रोजगार की कमी मोदी सरकार ने शुरुआत की है “सोलर चरखा मिशन योजना” (There will be no employment shortage in rural areas Modi government has started “Solar Charkha Mission Scheme”) !
देश में रोजगार की कमी को देखते हुए सरकार ने “सोलर चरखा मिशन योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत देशभर में “सोलर चरखा मिशन योजना” के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में सोलर चरखे को चलाने के तरीकों और सूती कपड़ा निर्माण की तकनीक को सिखाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत देश में 5 करोड़ रोजगार उत्पन्न होने की संभावना है। इस योजना को खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए लागू किया गया है। ताकि वह इस योजना से सशक्त होने के साथ-साथ आमदनी कर सकें। इस योजना से देशभर में सूती कपड़े को बढ़ावा देना भी इस योजना का एक उद्देश्य है।
इस योजना को 27 जून 2018 को पूरे देश भर में माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (MSME) मंत्रालय के द्वारा लागू किया गया है।इस योजना को 2020 तक लागू किया गया था। लेकिन इसकी सफलता के कारण इसकी अवधि को बढ़ाकर 2025 कर दिया गया है। इस योजना का बजट 1500 करोड़ रुपए रखा गया है। जिसमें से 550 करोड़ की सब्सिडी सोलर चरखा खरीदने वाले ग्राहक को मिलेगी।इस योजना से देश के कारीगरों और महिलाओं को रोजगार मिलने की प्रबल संभावना है।
सोलर चरखा मिशन योजना की जरूरी बातें (Essentials of Solar Charkha Mission Plan) ;
(1). इस योजना के अंतर्गत सरकार 516 सोलर स्पिंडल उपलब्ध करवाएगी। जिसके एक समूह में 4000 स्पिंडल होंगे। जिससे एक क्षेत्र में 10 लाख रोजगार उत्पन्न होने की संभावना है।
(2). इस योजना के अंतर्गत पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा अवसर दिए गए हैं। इस योजना में 80 लाख महिलाओं को चुना जाएगा। जिसे सरकार नि:शुल्क सोलर स्पिंडल का प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी। जो आगे चलकर 5 करोड़ रोजगार उत्पन्न करने की क्षमता रखेंगी।
(3). इस योजना का उद्देश्य ग्रीन फ्रेंडली और पर्यावरण के अनुकूल खादी उत्पन्न करवाना है।
(4). इस योजना में सूती वस्त्र के काम को बढ़ावा देने के लिए समूह में काम करवाया जाएगा। जिसके अंतर्गत एक समूह में 400 से 500 लोग होंगे।
सोलर चरखा मिशन योजना के लिए पात्रता (Eligibility for Solar Charkha Mission Plan) ;
(1). इस योजना के अंतर्गत छोटे स्तर पर काम करने वाले व्यापारी को ही चुना जाएगा। अगर कोई भी व्यापारी इस योजना के अंतर्गत छोटे स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग करना चाहता है तो उस के ही आवेदन को चुना जाएगा। बड़े स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने वाले को इस योजना का पात्र नहीं बनाया गया है।
(2). इस योजना में सरकारी अधिकारी और सरकारी अधिकारी की पत्नी या कोई भी सरकारी कर्मचारी इस योजना का पात्र नहीं होगा।
(3). अगर किसी व्यक्ति के परिवार की आय 5 लाख से अधिक है। तो वह इस योजना का पात्र नहीं होगा।
(4). इस योजना के लिए आपके पास माइक्रो स्माल एंड माइक्रो एंटरप्राइजेज मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया प्रमाण- पत्र होना चाहिए।
सोलर चरखा मिशन योजना में आवेदन करने का तरीका (Method of application in Solar Charkha Mission Plan) ;
इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको
(1). केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई अधिकारिक वेबसाइट https://www.udyamsakhi.org/ पर जाकर आवेदन करना होगा।
(2). आवेदन करने के बाद आपको सरकार के द्वारा चुन लिया जाता है। तो इस मिशन के अंतर्गत कर्मचारी आपको कॉल करके आपके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे और इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली सभी वस्तुएं जैसे कि जरूरी पार्ट्स,सोलर प्लेट्स, आधुनिक चरखे लूम्स भी दिए जाएंगे। साथ ही कर्मचारी आपके घर पर आकर इन सभी पार्ट्स को फिट करके जाएगा।
सरकार ने इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उस पर कॉल लगाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर पाएगा।
हेल्पलाइन नंबर- 1800115565