अब भारत बनेगा दुनिया का बिजनेस हब मोदी सरकार ने शुरू की है “स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया योजना” (Now India will be the world’s business hub Modi Government has Launched “Startup India, Stand Up India Scheme”).
आज दुनिया में वही देश सबसे ज्यादा ताकतवर और विकसित है। जिसके पास सबसे ज्यादा विकसित बिजनेस और व्यापार करने वाले युवा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 2015 में “स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया” योजना की शुरुआत की है। इस योजना को 2016 में पूरे देश भर में लागू किया गया। इस योजना का लाभ अभी भी उठाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत देश के युवाओं को बिजनेस करने के लिए बहुत ही कम ब्याज पर सरकार ऋण उपलब्ध करवाएगी। इस योजना का उद्देश्य देश को पूरी दुनिया का स्टार्टअप हब का बनाना है। स्टार्टअप का अर्थ छोटा बिजनेस होता है जिसका वार्षिक टर्नओवर 25 करोड़ से कम होता है।
आजकल सभी युवा अपना छोटा सा स्टार्टअप शुरू करें हैं। और बहुत से लोगों ने छोटे से स्टार्टअप शुरू करके बड़े-बड़े विकसित बिजनेस खड़े कर दिए हैं। फ्लिपकार्ट, आयोरूम्स ऐसा ही एक उदाहरण है।
किसी भी स्टार्टअप को सफल बनाने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। इसी पैसों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए सरकार ने “स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया” योजना की शुरुआत की है।
आज हम आपको इस योजना के लाभ,पात्रता मापदंड और आवेदन करने के तरीके के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
इस योजना के लाभ (Benefits of this scheme) ;
1. इस योजना में स्टार्टअप के शुरू होने से 3 वर्ष तक स्टार्टअप कारोबारियों के द्वारा कमाए गए लाभ पर कोई भी टैक्स नहीं लिया जाएगा।
2. इस योजना के अंतर्गत लोन लेने वाले स्टार्टअप कारोबारियों को बहुत ही कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
3. जो स्टार्टअप यूनिक बिज़नेस आइडिया लाएगा। उसे बिना किसी रिस्क पर बैंक से लोन दिया जाएगा।
4. अगर युवा अपने स्टार्टअप के लिए लोन देता है और स्टार्टअप 90 दिनों के अंदर बंद हो जाता है तो युवा से कोई भी बैंक चार्ज और ब्याज नहीं लिया जाएगा।
इस योजना के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria for this scheme) ;
1. इस योजना से ऋण प्राप्त करने वाला व्यक्ति पहले किसी बैंक से ऋण प्राप्त नहीं किया हुआ होना चाहिए और उस पर कोई भी ऋण बकाया नहीं होना चाहिए।
2. इस योजना में प्राप्त करने के लिए बिजनेस की 51% हिस्सेदारी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति या महिला के पास होनी चाहिए।
3. इस योजना के अंतर्गत 10 लाख से 1 करोड़ रूपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा।10 लाख से कम रुपए का ऋण इस योजना के अंतर्गत ऋण नहीं प्राप्त कर सकते हैं।
4. इस योजना से ऋण प्राप्त करने के लिए आपके पास यह निम्न दस्तावेज होने जरूरी है-
● आपका आधार कार्ड.
● आपका पैन कार्ड.
● आपके बैंक डायरी की फोटो कॉपी और ओरिजिनल बैंक डायरी.
● आपके पते का सबूत.
● आपके व्यापार का प्रमाण पत्र.
● आप जिस स्थान पर व्यापार करते हैं उसके पते का सबूत.
● नवीनतम आयकर रिपोर्ट.
● आपका बिजनेस प्लान और ऋण का आकार
● अगर आपका बिजनेस एनवायरमेंट से संबंधित है तो प्रदूषण प्रमाण पत्र.
इस योजना के लिए आवेदन करने का तरीका (How to apply for this scheme) ;
इस योजना के अंतर्गत ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है।
1. इस योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप जिस बैंक से ऋण प्राप्त करना चाहता है। उस बैंक की शाखा में जाना होगा।
2. बैंक में जाने के बाद आपको स्टार्टअप इंडिया का फॉर्म प्राप्त करना होगा।
3. फॉर्म में दिए के सभी ऑप्शन को भरने के बाद अपने दस्तावेजों को इस फार्म के साथ अटैच करना होगा।
4. आपके फर्म के अप्रूव होने में 3 से 4 दिन लगेंगे।
5. फॉर्म के अप्रूव होने के बाद आप को बैंक से कॉल आ जाएगा और आप इस योजना के लाभार्थी बन जाएंगे।
– इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस https://www.standupmitra.in/Login/Register लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
– रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको नेक्स्ट पेज पर क्लिक करना होगा।
– नेक्स्ट पेज पर आपको स्टार्टअप इंडिया के फॉर्म पर क्लिक करके उसके सभी ऑप्शन को भरना होगा।
– फॉर्म के कंप्लीट होने के बाद उसे सबमिट कर दें।
– फॉर्म के अप्रूव होने के बाद आप को बैंक से लोन के लिए कॉल आ जाएगा।
इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर- 18001801111